अदरक के फायदे - benefit of ginger
इस लेख में अदरक के फायदे एवम् महत्व - adrak ke fayde evam mahatva का वर्णन किया गया है । अदरक भारत में लगभग सभी जगह पाया जाता है । हमारे अनेक ग्रथों में भी इसका वर्णन मिलता है। ये अग्निदीप्ति कर पाचन को बढ़ता है ।
अदरक के फायदे - adrak ke fayde से सभी लोग परिचित हैं, भूमि के अंदर पाया जाने वाला कन्द है, जब ये गीली अवस्था मे होता है तो इसे अदरक कहते हैं, व जब सुखी अवस्था मे होता है तो इसे सौंठ कहते है ।
अदरक |
इसके बारे मे सभी लोग जानते हैं, इसका पौधा 1 से 1.5 फिट तक ऊंचा होता है व इसके पत्ते बाँस से मिलते जुलते होते है । यह कफ तथा वात नाशक होता है । सर्दी है व नाड़ियो में उत्तेजना व शक्ति प्रदान करता है ।
अदरक गर्म होने के कारण वात, पित, व कफ में फायदा करता है । यह सर्दी को दूर करता है । यह दर्द को हरने वाला होता है । यह हृदय व रक्त संचार को उत्तेजित करता है । यह रक्त शोधक, श्वास और कफ को हरने वाला है ।
सौंठ आम पाचक होने के कारण आम का पाचन कर आम से पैदा होने वाले विकारो को दूर करता है । इसके अलावा अदरक के फायदे ( benefit of ginger) बहुत से हैं ।
अदरक में प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट्स, खनिज, केल्शियम, फास्फोरस, लोहा, आदि होता है । और थोड़ी मात्रा में आयोडीन व क्लोरीन भी पाया जाता है । इसमे विटामिन A, B, व C भी पाये जाते हैं । अदरक अलग अलग एरिया मे अलग-अलग नामो से जाना जाता है । इंग्लिश मे इसे Ginger, गुजराती में आदु, बंगाली में आदा, मराठी में आलें, संस्कृत में आद्रशाक, तेलगु में सल्लम, कन्नड़ मे शुंठी व फारसी मे शंगवीर के नाम से जाना जाता हैं ।
यह भी पढ़े: मूली के आश्चर्यजनक फायदे व लीवर में उपयोग
अदरक के फायदे (benefit of ginger):
1.वात रोग में अदरक के फायदे (Adrak ke fayde):
वात रोग दूर करने के लिए सौंठ व जावित्री चूर्ण का आधा -आधा चम्मच व ग्वारपाठा के गुदे की 10 ग्राम मात्रा के साथ मिला कर देना चाहिए । यह फार्मूला डेढ़ से दो महीनों तक देंना है ।
2.आम के पाचन में अदरक खाने के फायदे ( adrak khane ke fayde) :
सौंठ, अतीस व नगर मौथा, इन तीनो को मिला कर क्वाथ मिलाकर पीने से आम का पाचन होता है । आम पाचन मे अदरक से बहुत फायदा मिलता है ।अथवा सौंठ, अतीस, नागर मौथा तीनो को मिलाकर बनाया क्वाथ भी आम का पाचन करता है ।
यह भी जाने: नीम का उपयोग त्वचा रोग में कैसे करें ( Neem ka upyog kaise karen) :
3. नजला में अदरक का महत्व (Adrak ka mahatwa):
अदरक को घिस कर उसका दो चम्मच रस निकाल कर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर चटाने से नजला जुकाम की तीव्रता कम हो जाती है । सिर दर्द व खाँसी में भी फायदा मिलता है ।
4. दमा में अदरक के फायदे (benefit of ginger in hindi) :
पिपली व सेंधा नामक मिला कर चूर्ण बना लें । इस चूर्ण को अदरक के रस के साथ मिलाकर रात को सोते समय सेवन करा देने से 6 से 7 दिन मे श्वास रोग अथवा दमा में फायदा होता है।
5. मंदाग्नि में अदरक के फायदे (Benefit of ginger in hindi):
अदरक पेट की अग्नि को बढ़ता है । इसके लिए सौंठ, अजवायन, सेंधा नामक, हरड़ को समान मात्रा मे इकठ्ठा कर चूर्ण बना लें । इस चूर्ण की एक चम्मच मात्रा रोगी को देने से पेट की मंद अग्नि ठीक हो जाती है । व दर्द मे भी आराम मिलता है व अरुचि मिटती है ।
6. पाचन में अदरक के फायदे (adrak ke fayde) :
पाचन में अदरक के फायदे बहुत है । अदरक का आचार बना कर खाने से भूख बढ़ जाती है । हर दिन भोजन करने से पूर्व नमक व अदरक की चटनी खाने से गला साफ होता है व अग्नि प्रदीप्त हो कर भूख बढ़ जाती है । सौंठ का चूर्ण गुन गुने पानी के साथ अथवा सौंठ का चूर्ण धृत के साथ सुबह के समय प्रतिदिन सेवन करने से भूख खुल कर लगती है ।
7. दर्द में अदरक के फायदे (benefit of ginger in hindi) :
अदरक अनेक प्रकार के दर्द मे राहत देता है । दर्द सिर में हो या दांत मे अदरक का रस पीने से फायदा होता है, यहां तक कि अगर माइग्रेन का दर्द हो तो इसमे भी आराम पहुचता है । दर्द में अदरक का महत्व है । जो लोग अदरक का निरंतर सेवन करते रहते है । उन्हें हड्डियों व जोड़ों की दर्द की समस्या नही रहती ।
8. सूजन में अदरक के फायदे (adrak ke fayde in hindi):
अदरक में सूजन को काम करने का गुण होता है, यह उन लोगों के लिए फायदेमन्द है जो लोग सूजन व जोड़ो के दर्द से परेशान रहते है । अदरक के स्वरस में 10 से 20 ग्राम गुड़ सुबह के समय लेने से सभी प्रकार की सूजन ठीक हो जाती है ।
यह भी जाने : बकायन के 9 उपयोग,लाभ, और हानियां ( 9 uses, benefit, and side effects of bakayan in hindi)
9. रक्तचाप में अदरक खाने के फायदे (adrak khane ke fayde ) :
अदरक में खून को पतला करने का गुण पाया जाता है, इससे रक्त प्रवाह ठीक होता है व blood pressure नियंत्रण मे रहता है। इससे रक्त का थक्का नही जमता जिससे हार्ट अटैक का खतरा काम हो जाता है । इस लिए रक्तचाप में अदरक खाने के फायदे होते हैं ।
अदरक के नुकसान ( adrak ke nuksan)
अदरक के फायदे के अलावा अदरक के नुक़सन भी बहुत से हैं । अदरक का उपयोग निरंतर व उचित मात्रा में करते रहें तो स्किन संबंधी रोगों से बचा जा सकता है, अदरक वात, पित, कफ, को नियंत्रित करती है । जिसके कारण शरीर बीमारियो से बचा रहता है ।
अदरक एक एंटीऑक्सीडेंट होता है, इसका सेवन करते रहना चाहिए । अदरक का बहुत अधिक मात्रा मे इस्तेमाल नही करना चहिये, क्यों कि इसकी तासीर गर्म होती है, इसकी अधिक मात्रा मे इस्तेमाल करने से एसिडिटी हो जाती है ।
इसमे एक ऐसा तत्व होता है जिस कारण ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने से हड्डियो में कमजोरी हो जाती है जबकि उचित मात्रा मे लेने से लाभ होता है । अदरक के फायदे (benefit of ginger in hindi) देखते हुए अदरक के महत्व को समझा जा सकता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~